highlightNainital

VIDEO : घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक पर युवक ने लगा दी आग, पूरी घटना CCTV में कैद

हल्द्वानी : हल्द्वानी में घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक में एक युवक ने आग लगा दी, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। लाइन नंबर 11 आजाद नगर में सुबह 5:30 बजे की इस घटना के बाद दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद लोगों ने पानी डालकर आग बुझानी चाही, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां और राख हो चुकी थी।

आग लगाने वाले युवक की पहचान अकील अहमद के रूप में हुई है. वाहन स्वामी ने बनभूलपुरा पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.  वह इस मामले में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही आग लगाने वाले दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button