Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। भारी बारिश की आशंका के चलते नैनीताल और टिहरी के स्कूलों में छुट्टी घोषित

HEAVY RAIN ALERT IN UTTARAKHANDउत्तराखंड के कई जिलों में 20 जुलाई को भारी बारिश की आशंका के चलते दो जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। नैनीताल और टिहरी जिले में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

नैनीताल और टिहरी से इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि 20 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 20 जुलाई को बंद रहेंगे। इसके साथ ही इन जिलों में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

वहीं स्कूलों के अध्यापकों और अन्य स्टाफ को स्कूल पहुंचना है। इसके साथ ही अन्य सभी कार्मिकों को अपने नीयत समय पर दफ्तर पहुंचना है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 20 जुलाई को राज्य के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके मद्दनेजर राज्य सरकार ने आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे अलर्ट मोड  में रहने के निर्देश दिए। राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव खुद ही तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी आपदा की स्थिती में रिस्पांस टाइम को कम से कम रखने की कोशिश हो रही है। HEAVY RAIN ALERT IN UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT IN UTTARAKHAND

 

Back to top button