देहरादून : प्रदेश में चल रही शीतलहर और अत्यधिक ठंड के साथ देहरादून में देर रात से हो रही बारिश के दौर को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी निजी क्षेत्र के पब्लिक स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा से कक्षा 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी 2020 तक रखने के निर्देश दिए साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 10,11 एवं 12 पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएंगी.
देहरादून में डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सीबीएसई और आइसीएसई से संबद्ध कुछ स्कूल 7 जनवरी से खुलने जा रहे थे। मुख्य शिक्षाधिकारी आशा रानी ने बताया कि मौसम के मिजाज और अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बताया कि नौवीं से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए छुट्टियों में इजाफा नहीं किया गया है। इन स्कूलों का कार्यक्रम पूर्व के अनुसार रहेगा।