प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते प्रदेश के छह जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसी बीच चमोली में भी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
चमोली में स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश भर में शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते अब गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। 11 और 12 जुलाई को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
डीएम ने आदेश के अनुपालन के दिए निर्देश
भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद चमोली जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
गढ़वाल मंडल में दो और कुमाऊं में चार जिलों में स्कूल बंद
भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद कुमाऊं मंडल में चार जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जबकि गढ़वाल मंडल के दो जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कुमाऊं में नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जबकि गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी और चमोली में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। नैनीताल जिले में स्कूल चार दिन के लिए, अल्मोड़ा में तीन दिन, उधम सिंह नगर में दो दिन और बागेश्वर में तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही चमोली में भी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।