UttarakhandBig News

National games में स्कूली बच्चों को दिखेगा क्रिएटिविटी दिखाने का मौका, जीतने पर मिलेगा इनाम

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में स्कूली बच्चों को क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा. बता दें नेशनल गेम्स में प्रदेश भर के बच्चे स्लोगन, लोगो डिजाइन और आर्ट वर्क के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाएंगे. इसके साथ ही चयनित बच्चों को सरकार की तरफ से नगद इनाम मिलेगा.

National games में बच्चों को दिखेगा क्रिएटिविटी दिखाने का मौका

सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने खेल, बाल कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से एक अभिनव प्रतियोगिता आयोजन कराने का निर्देश दिया. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रदेश भर के स्कूली बच्चों के बीच नेशनल गेम्स को लेकर स्लोगन राइटिंग, लोगो डिजाइन और आर्ट वर्क की प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी. सरकार की ओर से विजेता बच्चों को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.

बच्चों की प्रतिभा को बाहर लाना है प्रतियोगता का उद्देश्य

मंत्री के अनुसार इस प्रतियोगता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को बाहर लाना और उनके बीच नेशनल गेम्स को लेकर जागरूकता फैलाना है. प्रतियोगता का पूरा मसौदा जल्द ही सार्वजानिक किया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि बच्चे कैसे इसमें भाग ले सकते हैं, कैसे वो अपने क्रिएटिव आइडिया को विभाग तक पहुंचा सकते हैं. बैठक में तय किया गया है कि बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों से अपने काम को शामिल करा सकते हैं. रेखा आर्या के मुताबिक उनका ये प्रयास बच्चों में खेलों के प्रति एक नए प्रकार का उत्साह भरेगा.

बाल दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी

इसके अलावा बैठक में मंत्री रेखा आर्या के द्वारा 14 नवंबर के बाल दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि बाल दिवस के कार्यक्रम में बच्चों को एंटरटेनमेंट और स्पोर्टिंग एक्टिविटीज़ से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के इवेंट ऑर्गनाइज़ करने के लिए भी आदेशित किया है. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुए पहाड़ के पारंपरिक भोजन को प्रमोट करने के लिए खाने के स्टॉल लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस और प्रदेश गठन का 25वां वर्ष शुरू होने को भी भव्य रूप से मनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है,

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button