Big News : VIDEO : पाक की फायरिंग के बीच फंस गए स्कूल के बच्चे, फिर सामने आए भारतीय सेना के जाबांज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : पाक की फायरिंग के बीच फंस गए स्कूल के बच्चे, फिर सामने आए भारतीय सेना के जाबांज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breakinh uttarakhand news

कश्मीर में भारतीय सेना के जवान ना सिर्फ देश की रक्षा करते हैं बल्कि पड़ोसी देश की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं, इसके अलावा सेना के जवान लोगों की मदद के लिए भी आगे रहते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है बालाकोट सेक्टर में जहां आर्मी के जवान स्कूली बच्चों को बचाते नजर आ रहे हैं।

भारतीय सेना ने इस बार मेंढर तहसील के बालाकोट सेक्टर में सैंडोटे गाँव के सरकारी स्कूल के बच्चों को बचाया है. दरअसल इस दौरान पाकिस्तान से क्रास बार्डर फायरिंग हो रही थी जिससे इन मासूम स्कूली बच्चों के लिए बड़ा खतरा हो गया था। भारतीय सेना ने बालाकोट और बेहरोट गांव में 2 अन्य स्कूलों के बच्चों को बचाया है, सेना के जवानों के इस बहादुरी भरे काम का वीडियो सामने आया है।

इससे पहले अगस्त में ही जम्मू में रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के जवानों ने तवी नदी में फंसे दो लोगों को बचा लिया था, एयरफोर्स जवानों ने जांबाजी दिखाते हुए दो लोगों को सकुशल बचाया था नदी में फंसे चारों लोगों को बचाने के लिए यहां सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था,करीब तीन घंटे तक चले इस रेस्क्यू आपरेशन को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पहले यह ऑपरेशन इसलिए फेल हो गया कि रस्सी टूट जाने से दो लोग दोबारा नदी में गिर गए सके बाद सेना ने बचे दो लोगों के लिए ऑपरेशन शुरू किया था।बरसात के हर मौसम में तवी में अचानक आई बाढ़ में लोग फंस जाते हैं उन्हें स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स या फिर एयरफोर्स की सहायता से ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।

Share This Article