कांगड़ा-हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के नूरपुर के नजदीकी गांव चेली में आज एक निजी स्कूल की बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 2 टीचर और ड्राइवर समेत 17 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत चिंताजनक है। इस बीच, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
200 फुट गहरी खाई में गिरी
जानकारी के मुताबिक बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की बस चेली गांव में 200 फुट गहरी खाई गिर गई। हादसे में घायल हुए बच्चों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां कुछ बच्चों की हालत गंभीर है व अन्य की हालत खतरे से बाहर है। यह गांव चंबा व कांगड़ा जिलों की सीमा के समीप है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चे अभी बस ही में फंसे हुए हैं। नूरपुर से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन सदमे में हैं। हादसे में मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि कई बच्चे अब भी बस में फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने की कोशिश जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 20 जुलाई, 2017 को हिमाचल प्रदेश के रामपुर में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में नौ लोग जख्मी हुए थे।