ब्यूरो- सूबे के हर विधानसभा चुनाव में अलापे जाने वाले घोटालों की जांच के राग ने एक बार फिर से पंचम सुर पकड़ा है। इस बार उत्तराखंड के चुनावी माहौल में जांच की राग को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अलापा है।
भाजपा में जाने के बाद उन्हें पवित्र होने का सामूहिक सर्टिफेकेट मिल चुका हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री निशंक कह चुके हैं कि भाजपा में आने के बाद कोई दागी नही रहता। ऐसे में पाक साफ होने का प्रमाण पत्र हासिल कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि भाजपा के सत्ता में आने पर हरीश रावत सरकार में हुए घोटालों की जांच होगी।
हालांकि ये अलग बात है कि जब तक बहुगुणा भाजपा में शामिल नहीं हुए थे तब तक भाजपा ने उनको केदार आपादा का खलनायक बताते हुए कफन चोर और घोटालों का सरताज तक कहा था। उस दौरान भाजपा ने केदार आपदा घोटाले को लेकर सदन तक नहीं चलने दिया।
ऐसे में सवाल उठता है कि जब विजय बहुगुणा के राज के दौरान हुए केदार घोटाले पर देहरादून की जनसभा में पीएम मोदी तक टिप्पणी कर उन्हें असहज कर चुके है तो वे कैसे घोटालों की जांच की बात कर रहे हैं। ऐसे में जनता हंसे नहीं तो क्या करे।