Dehradun : किन्नर रजनी रावत और चेलों की दबंगई, अब पानी सर से बाहर, पुलिस खामोश, क्या नोटों का है खेल? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किन्नर रजनी रावत और चेलों की दबंगई, अब पानी सर से बाहर, पुलिस खामोश, क्या नोटों का है खेल?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read

देहरादून : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व राज्य मंत्री रजनी रावत और उनके चेले गरीब आदमी पर सितम ढाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी हैरतअंगेज है जिसे देख हर कोई शर्म से लाल तो हो ही रहा है, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कहो रहे हैं. हालांकि इस मामले में किन्नर नेता रजनी रावत सहित 40 अन्य किन्नरों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज कर दिया है, लेकिन ये कई बार होता आया है. कार्रवाई नहीं होने से फिर से वैसी ही हरकत की गई.

गरीब को बेड़ियों से बांधकर नग्न करके नचाया जा रहा है

जी हां जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो वीडियो रजनी रावत के डेरे के आंगन की बताई जा रही है जिसमें एक व्यक्ति को बेड़ियों से बांधकर ढोल और गाने पर नचाया जा रहा है और साथ ही जबरदस्ती उसके कपड़े उतारे जा रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर किन्नर गरीब पर सितम ढाह रहे हैं वो गरीब हाथ जोड़े नाच भी कर रहा है. साथ ही किन्नर गाना जा रहे हैं- तुझे मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए, बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए।

आपको बता दें कि 2018 में रजनी रावत आम आदमी पार्टी की तरफ से देहरादून मेयर की उम्मीदवार थी. रजनी रावत निर्दलीय के रूप में उन्हें देहरादून से वर्ष 2008 में 40 हजार वोट पड़े थे। वर्ष 2013 मे भी वह मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं और साथ ही कांग्रेस सरकार में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।

क्या नोटों का है खेल

अब बड़ा सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस किन्नरों की गुंदागर्दी पर कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही हैं. क्योंकि इस वीडियो से पहले भी रजनी रावत के ग्रुपों द्वारा दूसरे ग्रुपों के किन्नरों से मारपीट की गई थी लेकिन पुलिस ने कुछ एक्शन नहीं लिया जिसके बाद रजनी रावत औऱ इनके चेलों का दूसरों पर सितम बढ़ता जा रहा है, लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या ये सारा खेल नोटों का है.

Share This Article