देहरादून वासियों के लिए बड़ी खबर है. जी हां एक बार फिर सरकार ने शनिवार और इतवार देहरादून लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी शनिवार और इतवार प्रतिदिन आवश्यक वस्तु को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने का आदेश था लेकिन इस शनिवार और इतवार के दिन लॉक डाउन का पक्का नहीं था लेकिन अब प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बतायया कि शनिवार एवं रविवार को पिछले सप्ताह की भांति ही लाॅकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतीतनगर मौहल्ला-चमोली प्लाट निकट बोक्सा बस्ती थाना रायवाला में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम प्रतीतनगर मौहल्ला-चमोली प्लाट निकट बोक्सा बस्ती थाना रायवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में कृषि भूमि, पश्चिम दिशा में आवासीय खाली प्लाट, उत्तर दिशा में मकान उत्तम सिंह, व खाली प्लाट तथा दक्षिण दिशा में नहर व खाली प्लाट अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।