highlightPauri Garhwal

DM की पहल लाई रंग, सतपुली के इस अस्पताल में शुरू हुई गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच

पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के अथक प्रयास से आज चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का हंस फाउंडेशन सतपुली में अट्रासाउण्ड जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। पहला दिन में 15 गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच कराये गये। अल्ट्रासाउंड शिविर के शुभारंभ होने पर क्षेत्रवासी एवं गर्भवती महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली।

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सहयोग, हंस फाउंडेशन के सहयोग से चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली में अल्ट्रासाउंड जांच शुभारंभ की गई है। चिन्हित सभी गर्भवती महिलाओं को आशा स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग एवं सुगम सुविधा उपलब्ध कराते हुए, अल्ट्रासाउंड कराने के बाद घरों तक पहुंचाये जा रहे है। कहा कि इसी तरह अन्य ब्लाॅकों की दुर्गम क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को भी एमओआईसी के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जायेगी।

Back to top button