Pauri Garhwal

नयार घाटी में उफान, सतपुली-उखलेत मार्ग अवरूद्ध

बीते 2 दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर सड़कें टूट गई है और सड़कों पर बॉल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं । सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है और लोग परेशान हो गए।

बात करें सतपुली की तो सतपुली में नयार नदी उफान पर है। तहसील प्रशासन ने लोगों से नदी की ओर न जाने की सलाह दी है। वहीं भारी मलबा आने से सतपुली, उखलेत मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वही उखलेत मार्ग का मलबा में सड़क पर आने से यातायात प्रभावित हो रहा है।

सतपुली एसडीएम संदीप कुमार ने मौके पर जा कर निरीक्षण किया। वहीं नगर पंचायत दफ्तर को जाने वाली सड़क पर बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ गया। एसडीएम ने मौके पर पहुँच कर सम्बन्धित विभाग के अफसरों से मलबा हटाने के निर्देश दिए। जेसीबी चालक को भी यहां पर मलबा हटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने बारिश रुकते ही मलबा हटाने को कहा। वही उन्होंने बाज़ार का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया।

Back to top button