सतपुली : इस वक्त की बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से है जहां कुल्हाड़ बैंड के पास एक मैक्स खाई में जा गिरी है। जानकारी मिली है कि मैक्स सवारियों को लेकर लैंसडाउन से आ रही थी जो की कुल्हाड़ बैंड के पास खाई में जा गिरी। ये देख स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मैक्स में सवार यात्री घायल हैं। उनके लिए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। खबर है कि इश हादसे में कोई जनहानि नही हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं बस उनको हल्की चोटें आई है। बता दें कि अक्सर इस बैंड में हादसे होते रहते हैं। अब तक कई वाहन इस बैंड में खाई में गिरे हैं जिसमे अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।