Rudraprayaghighlight

केदारनाथ में सोना चोरी विवाद को लेकर सतपाल महाराज ने दिया बड़ा बयान, बोले जल्द करेंगे बड़ा खुलासा !

केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में लगाया गया सोना विवादो में घिरा हुआ है. कांग्रेस हर बार सोना चोरी मामला उठाते आई है. लेकिन अभी तक सरकार इस मुद्दे को राजनीतीकरण का नाम देकर परहेज करते नजर आ रही थी. हालांकि इस बार पर्यटन एवं धर्मस्य मंत्री सतपाल महाराज ने सोना चोरी विवाद पर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद से प्रदेश में सियासत गरमा गई है.

सोना चोरी विवाद को लेकर सतपाल महाराज ने दिया बड़ा बयान

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोना विवाद को लेकर सतपाल महाराज के बयान के बाद एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केदारनाथ गर्भगृह में लगे सोना चोरी विवाद पर जल्द एक बड़ा खुलासा करेंगे.

सोना चोरी मामले में जल्द करेंगे बड़ा खुलासा : महाराज

मंत्री ने बताया केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित किए जाने को लेकर शिकायत मिलने पर उन्होंने एक साल पहले उच्च अधिकारियों को तत्काल जांच के आदेश दिए थे. जांच की रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है. जिसे जल्दी ही सार्वजनिक किया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि इस पूरे मामले का राजनीतिकरण हो रहा है. केदारनाथ पर बयानबाजी करना बिल्कुल सही नहीं है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं दूसरी तरफ सतपाल महाराज के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर इस मामले में जांच की जा चुकी है तो अब तक महाराज ने क्यों इसे सार्वजनिक नहीं किया. अगर कमिश्नर द्वारा मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है और उसमें हेरा फेरी हुई थी तो उसे कैबिनेट मंत्री क्यों दबा कर बैठे हैं.

जांच रिपोर्ट को क्यों नहीं किया सार्वजनिक : धस्माना

सूर्यकांत धस्माना ने कहा सतपाल महाराज को ये ज्ञान होना चाहिए कि दान देने के बाद अगर वह सोना चोरी होता है या पीतल में बदल जाता है तो उसकी रक्षा की जिम्मेदारी ओर जवाबदेही सतपाल महाराज, मंदिर समिति या फिर सरकार की होती है ना की दानदाता की.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button