फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया था। इसी सिलसिले में एक्टर की पत्नी ने हत्या के आरोपों को इंकार किया है।
- Advertisement -
सतीश की पत्नी ने किया खुलासा
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता सतीश कौशिक नौ मार्च को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। अभिनेता होली पार्टी के लिए अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पहुंचे थे। जहां होली पार्टी के एक दिन बाद ही सतीश का निधन हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण हार्ट अटैक है।
उसके बाद भी दिल्ली पुलिस इस मामले में हर एक पहलू से जांच कर रही है। इसी बीच सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश के मर्डर का इलज़ाम लगाया था। उन्होंने कहा की विकास ने 15 करोड़ रूपए के लिए अभिनेता को मार डाला। जिसपर अब सतीश की पत्नी शशि ने चुप्पी तोड़ी है। शशि ने सतीश के दोस्त विकास मालू पर लगाए गए आरोपों को झूठा कहा है।
सतीश के मर्डर की बात को उनकी पत्नी ने बताया झूठा
विकास की पत्नी सान्वी के इन आरोपों पर शशि कौशिक ने एक टीवी में एक इंटरव्यू के दौरान सतीश के मर्डर की बात को झूठा कहा है। उन्होंने कहा यह बहुत गलत बात है। सतीश और विकास के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था और ना ही कोई कहासुनी।
- Advertisement -
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ़ हो गया है की हार्ट में 98 प्रतिशत ब्लॉकेज था। उन्होंने विकास की पत्नी पर बात करते हुए कहा शायद वह सिम्पथी लेने के लिए यह सब बोल रही है। यह सब बोलकर विकास मालू को फंसा दूं। वो यह सब कैसे बोल सकती है। आगे शशि ने कहा की विकास और सतीश के बीच पैसे का कोई चक्कर नहीं था।
विकास ने भी इस मामले में शेयर किया पोस्ट
विकास ने अपनी सफाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा सतीश पिछले 30 सालों से मेरा परिवार थे। दुनिया को मेरा नाम ख़राब करने में मिनटों नहीं लगते। होली के शानदार सेलिब्रेशन के बाद जो घटना हुई मैं उसके बारे में सोच भी नहीं सकता।
एक ट्रैजिडी हमेशा अनजानी होती है। उसपर किसी का जोर नहीं होता। इसके साथ ही मै अनुरोध करता हूं की मीडिया के सदस्य सभी की भावनाओं का साम्मान करें। आने वाले सभी समारोह में सतीश जी की कमी हमें हमेशा खलेगी।
विकास की पत्नी ने लगाए थे आरोप
बता दें की विकास की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिठ्ठी लिखकर कहा की सतीश की हत्या मेरे पति ने ही की होगी। सान्वी के मुताबिक विकास के पास सतीश के 15 करोड़ रूपए थे। उन दोनों के बीच पैसों की वजह से कहासुनी भी हुई थी।
विकास ने पैसे न देने के चक्कर में सतीश को अपने फार्म हाउस में आयोजित पार्टी के दौरान गलत दवाइया दे दी होगीं ।दिल्ली पुलिस ने सान्वी द्वारा लगाए गए आरोपों पर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी।