काशीपुर: काशीपुर में महिला के सरेराह बाजार में अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। हैरानी वाली बात ये है कि महिला के अपहरण का प्रयास बदमाशों ने नहीं, बल्कि पीएसी के दो जवानों ने किया है। जानकारी के अनुसार एक जवान को लोगों ने दबोच लिया, जबकि एक जवान फरार हो गया। पकड़े गए जवान की लोगों ने जमकर पिटाई भी कर दी।
मामला काशीपुर नगर के आइटीआई थाना क्षेत्र का है। श्यामपुरम कालोनी निवासी एक महिला ने पीएसी के जवान पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला ने पीएसी जवान की शिकायत पुलिस से भी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया है कि जब वह बाजार से अपने घर को लौट रही थी। इस दौरान वहां दो व्यक्तिओं ने उसे एक सफेद रंग की कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया।
पहले उसने आरोपी को ईंट से मारा और फिर चिल्लाने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि दूसरा फरार हो गया। जिसको लोगों ने पकड़ा है। उस पीएसी जवान का नाम सचिन भारती बताया जा रहा है, जबकि उसका दूसरा साथी पीएसी जवान पकंज कपरवान फरार चल रहा है। मौके पर दबोचा गया पीएसी जवान सचिन भारती है जबकि उसका दूसरा साथी जवान पंकज कपूरवान फरार है। पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसकी कार को सीज कर दिया है। आरोपियों पर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया गया है ।