आपको बता दें कि सपना चौधरी रामनगर में बकराकोट स्थित ब्राइस केप्स रिजोर्ट में ठहरीं, जहां पर रामनगर के सिंगर एवं कार्यक्रम प्रायोजक अरहान जैश ने उनके जन्मदिन के कार्यक्रम की तैयारी की हुई थी। अरहान ने बताया कि 25 सितंबर को सपना चौधरी का जन्मदिन था। इसी के तहत रात करीब 12 बजे रिजोर्ट में उनका जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सपना चौधरी ने ‘पल-पल, तेरी याद सतावे से’ सहित कई गाने गाए जिसे सुन वहां मौजूद लोग झूम उठे. रात में जन्मदिन मनाने के बाद सपना चौधरी बुधवार सुबह दिल्ली के लिए निकल गईं।