हरियाणा की मशहूर डांसर और गायिका सपना चौधरी ने रविवार को आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया. रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान, डॉ. हर्षवर्धन सिंह और मनोज तिवारी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हुई हैं. हालांकि बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का खंडन किया था. उन्होंने 24 मार्च को कहा था कि उनका भविष्य में भी कांग्रेस ज्वाइन करने का कोई इरादा नहीं है.
सपना चौधरी की पॉपुलरिटी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वैसे तो हर उम्र के लोगों पर सपना चौधरी का जादू सिर चढ़कर बोलता है लेकिन युवाओं में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. सपना चौधरी के फैन हरियाणा और यूपी में ही नहीं हैं बल्कि बिहार और अन्य राज्यों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.