देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में अनिवार्य रूप से संस्कृत पढ़ाने की व्यवस्था करने की तैयारी में है। मंगलवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. वाचस्पति मैठाणी की याद में आयोजित विचार गोष्ठी में ये बातें कहीं।
धन सिंह रावत इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। धन सिंह रावत ने कहा कि संस्कृत शिक्षा को लेकर वाचस्पति मैठाणी का विशेष योगदान रहा है। उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में अगले साल से वाचस्पति मैठाणी की पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को संस्कृत की अनिवार्य शिक्षा के बारे में भी सरकार विचार कर रही है।