नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट की ओर से पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तराखंड में प्रस्तावित लालकुआं-सितारगंज-खटीमा रेल लाइन के संदर्भ में बुधवार को बताया कि राज्य सरकार से निशुल्क भूमि देने की मांग की गई है. रेलवे ने 63 किलोमीटर लंबी इस नई रेल लाइन के सर्वेक्षण पूरा कर लिया है.
किच्छा खटीमा रेल लाइन के निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर रेल बजट 2003-4 में 165 करोड रुपए का प्रावधान किया गया था. बाद में जब रेल लाइन का सर्वेक्षण किया गया तो इसके लिए लालकुआं- सितारगंज-खटीमा के बीच एक नई वैकल्पिक लाइन की लिए जगह तलाश की गई.यह लाइन तकरीबन 63 किलोमीटर लंबी होगी इस पर करीब 1546 .24 करोड रुपये की लागत आने का अनुमान है जिसमें 528.69 करोड रुपये जमीन की कीमत शामिल है।
सांसद अजय भट्ट की ओर से पूछे गए सवाल का रेल मंत्री ने दिया जवाब,सर्वेक्षण हुआ पूरा
