पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सजय कुमार पर यौन शोषण का आरोप
गौर हो की लगभग डेढ़ महीने पहले युवती ने संजय कुमार पर यौन शोषण का आऱोप लगाया था साथ ही फोन पर अश्लील बात करने का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद भाजपा संगठन में हलचल मच गई और पार्टी को आनन-फानन में संजय कुमार को पद से हटाना पड़ा. इतना ही नहीं इसके लपेटे में महानगर अध्यक्ष विनय गोयल भी आए जिनका कल देर शाम एक वीडियो वायरल हो गया है.
एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल ने की पुष्टि
आपको बता दें पीड़िता ने इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती को ई-मेल के जरिये तहरीर भेजी थी। जिसे संज्ञान में लेकर एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच सौंपी थी। मामले में एसपी ग्रामीण तभी से पीड़िता से संपर्क कर उसे बयान के लिए बुलाती रहीं लेकिन बयान दर्ज नहीं हो पाया था जिसके बाद पीड़िता शानिवार को पीड़िता अचानक देहरादून पहुंची और एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल से बात की. वहीं एसपी ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि युवती ने यहां आकर बयान दर्ज कराया है.
आईपीसी की धारा 294, 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने कहा कि उसके पास संजय कुमार के खिलाफ पक्के सबूत हैं। सबूत के बारे में पूछे जाने पर उसने ऑडियो क्लिपिंग का जिक्र करते हुए क्लिपिंग पुलिस को सौंप दी। देर शाम एसपी ग्रामीण ने प्रकरण पर अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी निवेदिता कुकरेती को सौंप दी। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में बिना देर किए मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि भाजपा नेता संजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब बयान के लिए संजय को नोटिस भेजा जाएगा।