देहरादून- बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अब जल्द ही नशे के खिलाफ जंग छेड़ते नजर आएंगे। वो भी उत्तराखंड में…जी हां संजय दत्त उत्तराखंड से अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। आर राज्य सरकार भी इसको लेकर राजी है और संजय दत्त को राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की तैयारी में है।
इस बात से सब वाकिफ हैं कि उत्तराखंड में नशे का कारोबार फलफूल रहा है. आए दिन नशे के सौदागर नशे के सामान के साथ पकड़े जा रहे हैं जो कि पड़ोसी राज्य से लाकर युवाओं, कॉलेज के बच्चों को महंगे दामों में बेचे जा रहे है. पुलिस व खुफिया विभाग लगातार इस पर नजर गड़ाए हैं और नशे के विरुद्ध कई अभियान चलाए जा रहे हैं.
संजय ने दिखाई एम्बेसडर बनने में रुचि, खुद जूझ चुके हैं ड्रग्स की समस्या से
इसी को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने नशे के खिलाफ खड़ा होकर उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर बनने में रूचि दिखाई है। संजय दत्त युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। वह खुद ड्रग्स की समस्या से जूझ चुके हैं।
सीएम ने की थी संजय दत्त से फोन पर बात
ऐसे में इस सामाजिक बुराई के बारे में युवाओं को जागरूक करने को उनका संदेश युवाओं में गहरा असर डाल सकता है। यही कारण भी है कि प्रदेश सरकार भी उनको ब्रांड एंबेसेडर बनाने को तैयार है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुंबई में इन्वेस्टर्स समिट के लिए रोड शो के दौरान संजय दत्त से उनकी फोन पर बात हुई थी। संजय दत्त ने कहा कि वह ड्रग्स के खिलाफ खड़ा होना चाहते हैं और वह इसके लिए ब्रांड एंबेसेडर बनने को तैयार है।