देहरादून : पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रेलवे के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संजय अमन को पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृत्ति सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर मंच ने केंद्र सरकार से मांग की कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर तीन दिसंबर को जीनियस स्टूडेंट डे घोषित किया जाए।
रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में जयंती समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक आलोक मिश्र, अति विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर लालिमा वर्मा और योगंबर दत्त बड़थ्वाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्वा सांस्कृतिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला। महासचिव सुभाष झा ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद के योगदान को भुला दिया गया। इस मौके पर पूर्वा सास्कृतिक मंच ने इस वर्ष से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार से देने का फैसला लिया।