International News

चीन में रेतीले तूफान ने मचाया कहर, कई जगह कम हुई विजिबिलिटी

चीन पर प्राकृतिक आपदा की मार पड़ रही है। यहां पर रेतीले तूफान ने कहर मचाया है। चीन के शिनजियांग प्रांत में लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। यहां कई इलाकों में तूफानी हवाओं ने ऐसा कहर बरपाया कि सबकुछ धुंधला हो गया। सड़क पर चल रही गाड़ियां भी नजर नहीं आ रहीं थी। रेतीले तूफान की प्रचंडता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन हवाओं की चपेट में आने से कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए। इस दौरान कुछ पेड़ों को हवा में उड़ते हुए देखा भी गया। पूरा आसमान नारंगी हो गया। रेतीले तूफान की वजह से हजारों लोग शिनजियांग प्रांत के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए। जिसके बाद पुलिस ने रेस्कयू कर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया।  

रेतीले तूफान में कई वाहन क्षतिग्रस्त

रेतीले तूफान ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि रेत के बवंडर के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई यात्री भी सड़क पर फंसे हुए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 17 फरवरी की सुबह हामी शहर धुंध से ढका हुआ था, जबकि आसमान रेत और धूल से ढका हुआ था। शिनजियांग के अलावा, इसकी राजधानी शीआन सहित शानक्सी प्रांत के शहर धूल से ढके हुए थे, जबकि गांसु प्रांत के जिउक्वान शहर में रेतीले तूफान के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गए, जिससे यात्री सड़कों पर फंसे रहे।

चीन में मौसम विभाग ने 3 अलर्ट जारी किए

एक तरफ चीन के लोग रेतीले तूफान को झेल रहे हैं तो वहीं दूसरे इलाके में लोगों को भारी बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है। चीन के मौसम विभाग ने 3 अलर्ट जारी किए थे। पहले बताया गया था कि देश के कई हिस्सों में तापमान गिरने वाला है। दूसरे अलर्ट में बताया गया था कि कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। तीसरे में रेतीले तूफान की आशंका जताई गई थी।  

Back to top button