आशुतोष ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि संदीप ने महिला की सहमति के साथ उसके साथ संबंध बनाये हैं, कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है, तो इसमें गलत क्या है। जब उक्त महिला ने कोई शिकायत नहीं की, तो इसमें गलत क्या है. संदीप के चरित्र पर सवाल क्यों उठाया जा रहा है।
आप प्रवक्ता ने ब्लॉग मे लिखा कि वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी को शर्मिंदा होना पड़ा और संदीप को तत्काल पार्टी से हटाया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आम आदमी पार्टी की एक स्वच्छ छवि है लोगों को मन में। आशुतोष ने लिखा है कि इस वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि दो लोग अपनी इच्छा से किसी निजी जगह पर संबंध बना रहे हैं यहां जबरदस्ती तो कहीं दिख नहीं रही है. इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आप प्रवक्ता ने ब्लॉग मे लिखा कि जब यह रेप नहीं है तो इसे सार्वजनिक क्यों किया जा रहा है इसपर इतनी चर्चा क्यों? उन्होंने लिखा है कि सेक्स हमारे जीवन का हिस्सा है, यह उसी तरह हमारे जीवन का हिस्सा है जैसे खाना, पीना और सांस लेना. लेकिन हमारे समाज में सेक्स को नैतिकता के साथ जोड़ दिया गया है।
गांधी जी के संबंध रवींद्र नाथ टैगोर की रिश्तेदार सरला चौधरी के साथ रहे गांधी जी ने स्वीकार किया था कि वह उनकी आध्यात्मिक पत्नी थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कॉलेज की मित्र के संबंध को कौन नहीं जानता. वहीं पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीज और जया जेटली के संबंध भी समाज के सामने हैं।