Dehradunhighlight

शराब और बीयर के भी भरे जाएंगे सैंपल, नहीं कर पाएंगे मिलावट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर सैंपल के भरकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करता रहता है। दीपावली और दूसरे त्यौहारों पर विभाग आतमौर पर पनीर और मिठाई के सैंपल भारता है। अब खाद्य सुरक्षा विभाग शराब और बीयर के भी सैंपल भरेगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि अप्रैल में एक एक्ट आया है कि अब बीयर और शराब के भी सैंपल लिये जा सकते हैं। इससे पहले तक ऐसा कोई भी एक्ट नहीं था कि बियर और शराब के सैंपल भरे गए जाएं। सैंपल भरने के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को विरोध भी झेलना पड़ा, क्योंकि अभी तक शराब की दुकानों को सिर्फ आबकारी विभाग ही देखता है।

अधिकारी ने बताया कि अब लगातर इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी। ट्रांसपोर्ट नगर की अंग्रेजी शराब की दुकान से बियर के सैंपल ले लिए गए हैं और उसको रुद्रपुर लैब में भेज दिया जाएगा। यदि इसमें कोई मिलवाट पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस नये एक्ट के बाद शराब में मिलावट से कुछ हद तक मुक्ति मिल सकती है।

Back to top button