Entertainmenthighlight

Sam Bahadur Worldwide Collection: 100 करोड़ के पार हुई विक्की कौशल की फिल्म, अभिनेता ने जताया आभार

Sam Bahadur Worldwide Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के साथ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

‘एनिमल’ से क्लैश के बाद भी ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर डटी रही। फिल्म धीरे धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती रही और अपने बजट से दो गुना ज्यादा कमाई कर डाली। फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

‘सैम बहादुर’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

वॉर ड्रामा ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक दोनों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखे तो विक्की की ‘सैम बहादुर’ ने 17 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

विक्की कौशल ने जताया आभार

‘सैम बहादुर’ के 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के बाद विक्की कौशल ने अपनी ख़ुशी जाहिर की। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 100 करोड़ क्रॉस करने की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा ” सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर गर्व और जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और हम आभारी हैं!”

‘सैम बहादुर’ का देश में कलेक्शन

फिल्म ‘सैम बहादुर’ देशभर में भी अच्छि कमाई कर रही है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर बेहतरीन कमाई की। जहां तीसरे शनिवार को फिल्म ने 4.5 की कमाई की तो वहीं तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ का बिज़नेस किया। इसी के साथ फिल्म ने 17 दिनों में टोटल 76.6 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। जल्द ही फिल्म 80 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।

Back to top button