वैसे तो हर महिला का किसी न किसी की जिंदगी में अहम योगदान रहा है या है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खासतौर पर उन महिलाओं को सैल्यूट है जो हारकर भी हार नहीं मानतीं। जिनमे से एक है दंतेवश्वरी बटालियन की महिला कमाड़ों जो सात महिने का गर्भ लिए ड्यूटी पर तैनात है।
दंतेवश्वरी बटालियन की हिस्सा हैं कांस्टेबल सुनैना
जी हां छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से एक बेहद ही संवेदनशील तस्वीर सामने आई है जिसे देख हर कोई महिला कमाड़ों को सलाम कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों से मोर्चा लेने के लिए तैनात पुलिस की दंतेवश्वरी बटालियन की एक महिला कैडेट 7 माह की प्रेग्नेंट होने के बाद भी जंगलों में हाथ में भारी भरकम रायफल लिए ड्यूटी कर रही है क्यों कि उसके लिए देश सेवा ही पहले है बाकी सब बाद में।
सात माह का गर्भ लिए ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी
महिला कैडेट का नाम सुनैना पटेल है जो की कॉंस्टेबल है। इस जज्बे को देख खुद दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव भी हैरान हैं और उन्होंने महिला को सलाम किया। वो सात महीने की गर्भवती हैं लेकिन फिर भी मौर्चै को संभाले हैं और ड्यूटी से कोई परहेज नहीं कर रही हैं।
“दंतेश्वरी फाइटर्स” की टीम भिड़ती है नक्सलियों से
बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस ने मई 2019 में महिला पुलिसकर्मी और सरेंडर महिला नक्सलियों की एक संयुक्त टीम बनाई. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स के तहत काम करने वाली टीम को “दंतेश्वरी फाइटर्स” नाम दिया गया. ये टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए जंगलों में जाती है और जरूरत पड़ने पर नक्सलियों से मुठभेड़ भी करती है. डीआरजी की इस स्पेशल टीम की स्पेशल मेंबर हैं कॉंस्टेबल सुनैना पटेल.