Big NewsNational

शहीद जांबाजों को खबर उत्तराखंड की ओर से नमन, पूरा देश कर रहा सैल्यूट

appnu uttarakhand newsजम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारत ने अपने  5 बहादुर जवानों को खो दिया। आतंकियों से लोहा लेने के दौरान भारतीय सेना के दो अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सेना ने दो आतकंवादियों को मौत के घाट उतार दिया। एनकाउंटर में शहीद जवानों में कर्नल आशुतोष शर्मा का नाम भी शामिल है, जिनकी अगुआई में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया है और उन्हें सबक सिखाया है।

जानकारी मिली है कि आतंकियों द्वारा नागरिकों को बंधक बनाया गया था जिनको बचाने के लिए सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। इसमे उत्तराखंड अल्मोड़ा के दिनेश भी शामिल थे। इन शूरवीरों ने अपनी जान देकर एक कश्मीरी परिवार को आतंकवादियों से बचाया और साथ ही लश्कर के टॉप कमांडर हैदर को ढेर किया।

आज पूरा देश शोक में है। आज हमारे देश ने पांच बहादुर जवान खो दिए। सभी जवानों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Back to top button