Bageshwarhighlight

कोरोना वारियर्स को सलाम: घंटों क्वारंटीन मरीजों के इलाज में जुटी रहती हैं ये डाॅक्टर

breaking uttrakhand newsबागेश्वर: डाॅक्टर कोरोना संक्रमण शुरू होने के पहले दिन से लेकर अब तक लगातार मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कोरोना संदिग्धों का इलाज करने के साथ ही लगातार लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक कोरोना वारियर्स हैं डाॅक्टर दीप्ति रावत। वो रोजाना 6 घंटे तक क्वारंटीन मरीजों के साथ रहती हैं। उनका इलाज करती हैं। इसके लिए उन्होंने अपने परिवार से भी दूरी बना ली है।

 

बागेश्वर के जिला मुख्यालय के कुमाऊं मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. दीप्ति रावत लगातार छह घंटे अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस दौरान वह क्वांटीन में लाए गए नए लोगों की जांच करने के साथ ही पहले से रखे गए लोगों की जांच करती हैं। उनका मामना है कि ये वक्त अपने साथ ही अन्य लोगों की भी सुरक्षा का भी है। कहती हैं कि उनके लिए परिवार तो जरूरी है ही, लेकिन उससे पहले उनका फर्ज है। लोगों को इलाज करना उनके लिए पहले है। बाकी चीजें उसके बाद आती हैं।


Back to top button