AlmoraBig News

सल्ट उपचुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, इतने वोटों से विजयी

अल्मोडा़ : भाजपा ने सल्ट विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया। 11 राउंड तक चली मतगणना में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को 4400 से अधिक मतों से पछाडा़ था। वहीं 12वीं राउंड की गिनती भी खत्म हो गई है जिसमें महेश जीना ने गंगा पंचोली को 4700 वोटों से हराया है। सल्ट में एक बार फिर भाजपा ने अपना परचम लहराया है।

बता दें कि अंत में 43.28% मतदान हुआ था और 962421 वोटर थे।

बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना पॉजिटिव रहते, इलाज के दौरान वीडियो जारी कर गंगा पंचोली के लिए वोट मांगे थे लेकिन गंगा पंचोली को हार का सामना करना पडा़।

Back to top button