Wanted 2 and Mr India 2: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। ऐसे में आज कल बोनी कपूर अपनी फिल्मों के सीक्वल के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए है। कुछ दिनों पहले निर्माता ने सलमान खान और अनिल कपूर स्टारर नो एंट्री (No Entry) फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। इसके साथ ही नो एंट्री 2 (No Entry 2) फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर घोषणा की थी। ऐसे में खबरों की माने तो अब बोनी अपनी दो और सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ये दो फिल्में सलमान खान की वॉन्टेड 2 (Wanted 2) और अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया 2 (Mr India 2) हैं।
Wanted 2 राधे के रोल निभाएंगे Salman Khan
साल 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड (Wanted) का सीक्वल बनाने जा रहा है। ये फिल्म सलमान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। अभिनेता के राधे के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब 17 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल पर अपडेट आया है। बोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की वॉन्टेड 2 के लिए सलमान ने हां कर दी है।
बोनी ने Wanted 2 के सीक्वल पर दिया अपडेट
बोनी ने कहा की इस फिल्म के लिए उनकी सलमान से बात हुई। उन्हें नहीं पता ये फिल्म कब तक बन पाएगी। लेकिन सलमान ने उनसे प्रॉमिस किया है की जब भी स्क्रिप्ट फाइनल होगी और बनाने का फैसला होगा वो ऐसा करेंगे। बोनी ने बताया की आखिरी बार उनकी सलमान से तब बात हुई जब वो उन्हें नो एंट्री 2 की कास्ट बताने गए थे। बोनी ने बताया की जल्द ही इसके सीक्वल पर काम शुरू हो जाएगा ।
Mr India 2 का आएगा सीक्वल!
वॉन्टेड 2 के साथ ही बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया के सीक्वल के बारे में भी अपडेट दिया है। अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज़ हुई थी। बोनी ने फिल्म के सीक्वल पर अपडेट देते हुए कहा की वो इसके लिए विदेशी प्रोडक्शन कंपनी के साथ बातचीत में है। फिल्म इस साल या फिर आने वाले सालों में फाइनलाइज़ हो जाएगी।