Entertainmenthighlight

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान की फिल्म अब OTT पर देगी दस्तक! जानिए कब और कहां देखें फिल्म?

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। फिल्म वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

तो वहीं देशभर में फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। इस फिल्म को देखने के लिए कुछ लोग इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है की टाइगर 3 कब कहां दस्तक देने वाली है।

ओटीटी पर ‘टाइगर 3’ कब और कहां देगी दस्तक?

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। खबरों की माने तो डिजिटल राइट्स हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़ॉन प्राइम वीडियो को दिए गए है।

जिसके मुताबिक फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि फिल्म किस दिन ओटीटी लेटफोर्म पर स्ट्रीम होगी इसकी अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

टाइगर 3’ की स्टार कास्ट

फिल्म ‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में बाकी दो फिल्मों की तरह सलमान खान अविनाश राठौड़ और कैटरीना कैफ जोया के किरदार में नज़र आई।

इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई है। इसके अलावा रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कई कलाकारों ने फिल्म में एहम रोल प्ले किया है। फिल्म में शाहरुख़ ख़ान और ऋतिक का कैमियो भी है।

देशभर में ‘टाइगर 3’ का कलेक्शन

फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुरूआती हफ्ते में अच्छा कलेशन किया। जिसके बाद कमी में गिरावट देखने को मिली। रणबीर की एनिमल रिलीज़ के बाद तो ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में ब्रेक ही लग गया।

फिल्म एक से दो करोड़ का कलेक्शन ही कर पा रही है। देशभर में फिल्म ने 280 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। देखना ये है की एनिमल और सैम बहादुर के आगे 300 करोड़ क्रॉस कर पाती है या नहीं।

Back to top button