बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) दोस्तों के लिए दोस्त और दुश्मनों के लिए दुश्मन के रुप में जाने जाते हैं। सलमान खान को लोग प्यार से भाईजान, दबंग खान, सुल्तान और बॉडीगार्ड जैसे नामों से बुलाते हैं। हालांकि ये सब उनके फिल्मों के नाम भी है। लेकिन इन सबमें जो सबसे ज्यादा मशहूर है वो है भाईजान। सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय कर लिया है।
- Advertisement -
सलमान खान को आज बॉलीवुड में 34 साल पूरे हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त #34YearsOfSalmanKhanEra ट्रेंड कर रहा है। इस खास खास मौके पर सलमान खान ने भी अपने चाहनेवालों को खास तोहफा दिया है। एक्टर ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के प्यार को स्वीकार किया है । सलमान ने अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए उन सभी को धन्यवाद दिया। लेकिन इससे भी बड़ा तोहफा ये है कि बदंग खान ने अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई…किसी की जान’ की अनाउंसमेंट करते हुए अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है।
सलमान ने अपने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि – “34 साल पहले भी था और 34 साल बाद भी रहेगा । मेरे जीवन की यात्रा कहीं से भी शुरू हुई, जो अब और यहां 2 शब्दों से बनी है। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद जो अब था और अब मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। मैं सच में इसकी सराहना करता हूं ।” इस कैप्शन के खत्म होने के बाद सलमान खान की वीडियो शुरू होती है जिसमें एक्टर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं -0 “किसी का भाई.. किसी की जान”।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/n5ZPs5lsUc
- Advertisement -
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2022