रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही वापस आने वाला है। मेकर्स 17वें सीजन की तैयारियों में लग गए है। फैंस भी शो शुरू होने का काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में सलमान ने हाल ही में नए सीजन का प्रोमो शूट किया है। सोशल मीडिया पर सलमान का बिग बॉस के प्रोमो का लुक वायरल हो रहा है।
शो का प्रोमो किया शूट
खबरों की माने तो बिग बॉस का नया सीजन 17 अक्टूबर के आस पास शुरू हो सकता है। वर्ल्ड कप 2023 से शो क्लैश न हो इससलिए मेकर्स बिग बॉस को थोड़ी लेट से ऑनएयर होगा। सलमान खान की भी शो के सेट से कुछ तस्वीरें इंटनेट पर वायरल हो रही है।
इन फोटोज में अभिनेता ने कव्वाली लुक अपनाया हुआ है। 70-80 के दशक में कव्वाली गानों जैसे पंख वाली टोपी और कुरता पायजामा में दिखाई दिए। इस लुक को देख हर कोई हैरान है और शो की थीम का अनुमान लगा रहा है।
शूट की तस्वीरें हुई वायरल
भाईजान बिग बॉस के नए सीजन का प्रोमो शूट कर रहे थे। ऐसे में शूट के सेट से ही उनकी तस्वीरें वायरल हो गई। तस्वीरों में उन्होंने ऑरेंज कलर का कुर्ता और पायजामा पहन रखा है। अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म का प्रोमो म्यूजिकल होगा।
शो की थीम
इस बार शो की थीम सिंगल्स वर्सेस कपल्स होगी। खबरों की माने तो इस बार अंकिता लोखंडे,नील भट्ट, विक्की जैन,ऐश्वर्या शर्मा आदि बतौर कपल्स शो में एंट्री कर सकते है। इनके अलावा एलिस कौशिक, सीमा हैदर, कंवर ढिल्लों आदि भी शो में नज़र आ सकते है। इसके साथ करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, एजाज खान-पवित्रा पुनिया शो में बतौर मेंटर दिखाई देंगे।