Entertainment : सलमान खान ने रानू मंडल को किया 55 लाख का घर गिफ्ट, फिल्म में गाने का मौका! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान खान ने रानू मंडल को किया 55 लाख का घर गिफ्ट, फिल्म में गाने का मौका!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukआज हर कोई रानू मंडल को जानता है. सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्ही की चर्चाएं हैं. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो रानू मंडल को नहीं जानता होगा. बॉलीवुड से लेकर आम जनता हर कोई रानू मंडल की आवाज का दिवाना है.

लता मंगेशकर के गाए गए एक प्यार का नगमा गाना गाकर स्टेशनों पर गुजारा करने वाली रेनू मंडला सोशल मीडिया पर पूरी तरह छा गई हैं. रातों रात सोशल मीडिया पर छाई रेनू मंडल की किसमत बदल गई है. उनका मेकओवर किया गया औऱ उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिला. हिमेश के साथ रानू मंडल ने गाना गाया. औऱ साथ ही वो सोनी टीवी के शो में दिखाई दीं.

सलमान खान ने किया 55 लाख का घर गिफ्ट

अब खबर जोरों पर है कि सलमान खान ने उनका 55 लाख का घर गिफ्ट किया है. सलमान की दरियादिली से हर कोई वाकिफ है. हर कोई जानता है कि सलमान दिलदार हैं औऱ दिल खोलकर वो किसी की मदद करते हैं. चर्चाएं है कि सलमान खान ने रानू मंडल को 55 लाख का घर गिफ्ट किया है और साथ ही दबंग-3 में गाना गाने का मौका दिया है. सलमान ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन ये खबर चर्चाओं में है.

हिमेश ने किया था अच्छी सैलरी का ऑफर, रानू ने मना किया

खबर है कि हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म हैप्पी ऑडी एंड हीरा मैं उन्हें सिंगिंग करने का मौका दिया हिमेश रेशमिया ने उन्हें उनकी पहली सैलरी इतनी अधिक दी कि उन्होंने लेने से साफ इनकार कर दिया अब सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी खबर वायरल हो रही है जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे

Share This Article