Arbaaz Khan Wedding: सलमान खान के भाई और अभिनेता अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा खान से निकाह कर लिया है। अरबाज की निकाह सेरेमनी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई। निकाह में बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए। ऐसे में इस निकाह की वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक दूजे के हुए अरबाज खान और शूरा खान
56 साल के अरबाज ने दूसरी बार निकाह किया है। मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ अरबाज की निकाह सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही अरबाज ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर का लोगों का शुक्रिया अदा किया। ऐसे में भाई की शादी में सलमान खान भी डांस करते नज़र आएं।
भाई की शादी में नाचे सलमान
अरबाज की शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। जिसमें रवीना टंडन, रितेश देशमुख आदि कलाकार शामिल थे। ऐसे में भाईजान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो भाभी जान शूरा के साथ ‘दिल दियां गल्ला’ गाने में डांस करते नज़र आएं। सलमान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
शूरा के साथ अरबाज खान की दूसरी शादी
अरबाज खान की शूरा के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले साल 1998 में मलाइका अरोड़ा के साथ अरबाज शादी के बंधन में बंधें थे। मलाइका से डाइवोर्स के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ भी अरबाज का रिलेशन था। जिसके बाद अरबाज ने शूरा को डेट किया। दोनों की फिल्म सेट पर दोनों की दोस्ती हुई।