Entertainment : Jamal Kudu: धर्मेद्र के साथ सलमान खान ने 'जमाल कुडू' पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jamal Kudu: धर्मेद्र के साथ सलमान खान ने ‘जमाल कुडू’ पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Uma Kothari
2 Min Read
salman khan dharmendra dance on jamal kudu song

Jamal Kudu: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का ‘जमाल कुडू’ सॉन्ग काफी वायरल हुआ। लोगों द्वारा इस सॉन्ग को काफी पसंद किया गया। ये इस साल का सबसे चर्चित गानों की लिस्ट में आ गया।

लोगों से लेकर सेलेब्स तक इस गाने में डांस करते नज़र आएं। ऐसे में सलमान खान ने भी बॉबी के पिता धर्मेंद्र के साथ इस गाने पर जमकर डांस किया। साथ में अरबाज खान और सोहेल खान भी गाने में बॉबी जैसा स्टेप करते दिखाई दे रहे है।

वीकएंड के वार में लगेगा कॉमेडी का तड़का

सोशल मीडिया पर सलमान खान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोगन काफी प्यार दे रहे है। बता दें की वीडियो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के सेट का है। आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, धर्मेंद्र और सिंगर मीका सिंह दिखाई देंगे। इसके अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी कॉमेडी का तड़का लगते हुए दिखाई देंगे।

जमाल कुडू गाने पर जमकर नाचे सितारे

इस वीडियो में कृष्णा सभी स्टार्स को जमाल कुडू गाने में बॉबी के ग्लास वाले स्टेप को करने को बोलते है। गाने के शुरू होने के बाद स्टेज पर मौजूद सभी सेलेब्स डांस स्टेप दोहराते है। गाने में सलमान और धर्मेंद्र गिलास लिए हुए डांस करते नज़र आते है।

https://twitter.com/BloodyRahul/status/1741111626013737125

आयशा-मुनव्वर को सलमान ने फटकार लगाई

सोशल मीडिया पर शो का ये प्रोमो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो के बाद इस एपिसोड को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित है। इसके अलावा वीकएंड के वार पर सलमान खान आयशा और मुनव्वर को फटकार लगाई। जिसके बाद शो में आयशा बेहोश हो गई। तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चेकउप के बाद वो वापस से बिग बॉस के घर में आ गई है।

Share This Article