Entertainmenthighlight

कई सालों बाद फोटो में एक साथ दिखाई दिए सलमान और ऐश्वर्या, इस इवेंट में आए नजर

हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का लॉन्च इवेंट हुआ था । इस इवेंट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के भी दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए थे। हर दिन इस इवेंट की वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ऐसी ही एक अनोखी फोटो सामने आई है। जो की सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस फोटो में बॉलीवुड के शाहरुख़, सलमान और नीता अंबानी के साथ हॉलीवुड के एक्टर्स टॉम हॉलैंड और ज़ेन्डया भी शामिल थे। इसी फोटो में ऐश्वर्या भी दिख रही है। कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि सलमान और ऐश्वर्या एक ही फ्रेम में दिखाई दिए।

सलमान और ऐश्वर्या फोटो में एक साथ आए नजर

फोटो में एक तरफ सलमान है जो हॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटो खींचवा रहे हैं। तो दूसरी तरफ साइड में ही इस फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्य के साथ नज़र आ रही हैं। इस फोटो में ऐश्वर्या की शक्ल नहीं दिख रही है। पर लोगों ने ऐश को उनकी ड्रेस से पहचान लिया।

फैंस इस फोटो को देखकर काफी खुश हो गए। फोटो वायरल हो रही है। साथ ही फोटो के सोशल मीडिया पर मीम भी बनाए जा रहे हैं। यूजरस सोशल मीडिया पर फोटो रिपोस्ट कर ऐश और सलमान के फोटो में एकसाथ होने पर कमेंट कर रहे हैं। फैंस कई सालों बाद दोनों ही सलमान और ऐश्वर्या को एक ही फ्रेम में देखकर बेहद खुश है।

AISHWARYA

क्या है नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर?

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का लॉच इवेंट शुक्रवार की शाम को हुआ था। इसके लॉच इवेंट में बॉलीवुड के साथ कई इंटरनेशनल स्टार्स ने भी शिरकत की थी।

जियो वर्ल्ड सेंटर में बने इस कल्चरल सेंटर में एक थिएटर है। जिसमें एक साथ करीब 2000 लोग बैठ सकते हैं। साथ ही 250 सीटों वाला एक और थिएटर है। जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

आर्ट गैलेरी भी है सेंटर में

इस कल्चरल सेंटर में एक तीन माले की आर्ट गैलेरी भी है। इसमें एक क्यूब भी है। जिसमें एक समय में 125 लोग बैठ सकेंगे। इसमें स्टेज और सीटें दोनों मूव करती है। इसे 31 मार्च को आम जनता के लिए खोला गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button