सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट शुरुआत से ही चर्चा में रही है। फिल्म के पोस्टर, पर्दे के पीछे की तस्वीरें यहां तक कि इस फिल्म का ट्विटर इमोजी भी तैयार किया गया है। सलमान का नया गाना 60 के दशक की याद दिलाता है। गाने में सलमान खान बेहद खुश हैं और वह किसी अच्छी खबर को सेलीब्रेट कर रहे हैं। वह अपनी मस्ती में सड़कों में लोगों के साथ नाच रहे हैं। इस रेडियो सॉन्ग की शूटिंग मुंबई में की गई। लेकिन फिल्म में इस गांव का नाम जगतपुरा दिखाया जाएगा। कबीर खान ने मुंबई में इसका सेट तैयार करवाया था। वह इस गाने को पूरी तरह नैचुरल रखना चाहते थे। इस गाने की शूटिंग के लिए सलमान खान के साथ 1000 डांसर्स ने डांस किया है।