देहरादून। बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में पहला अोलम्पिक कांस्य पदक दिला चुकी आोलम्पियन साईना नेहवाल देहरादून पहुंची। मीडिया से मुखातिब सानिया नेहवाल ने देवभूमि आगमन पर खुशी जताते हुए ये उम्मीद जताई कि यहां की कोई छात्रा एक दिन ओलंपिक मेडिल ज़रुर लाएगी। बता दे आपको कि देहरादून में साईना नेहवाल इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर यहां पहुंची थी। इस मौके पर साइना ने उत्तराखंड के बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन के खेल की जमकर तारीफ की। वहीं सर्जिकल स्ट्राईक पर सायना नेहवाल ने आर्मी को सम्मान देते हुए कहा कि वो एक खिलाड़ी है और किसी भी देश में खेल सकती है।