रामनगर,संवाददाता- कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जॉन मानसून सत्र में पर्यटको के लिए हर साल 15 जून को बंद कर दिए जाते हैं। जिससे पर्यटक मानसून सत्र में कॉर्बेट नेशनल पार्क के सौन्दर्य का आनंद नहीं ले पाते। लेकिंन हर साल कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन 15 अक्टूबर को सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है। हर साल की भांति आज बिजरानी जोन को पर्यटको के लिए खोल दिया गया। पहली पारी में देशी -विदेशी टूरिस्टों से भरी 30 सफारी वाहनो को कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियो ने हरी झंडी दिखा कर बिजरानी जोन गेट से रवाना किया। इस मौके पर पर्यटको में काफी ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। कॉर्बेट प्रशासन की माने तो पर्यटको की सुविधाओ के लिए पार्क में रास्तो का अच्छा प्रबंध किया गया है जिससे सफारी के शौकीन सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासन को उम्मीद है कि सैलानी बेहद आसानी से वन्य जीवो को देखने के साथ -साथ प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद ले सकेंगे।