हरिद्वार- मोतीचूर रेलवे स्टेशन के निकट एक साधु ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, आत्महत्या की वजह भी नहीं पता चल सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह से ही साधु रेलवे स्टेशन के पास इधर-उधर घूमता नजर आ रहा था। करीब 50 वर्षीय यह साधु अचानक एक ट्रेन के आगे कूद गया। इससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगों से साधु की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। हरिद्वार जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक आत्महत्या की वजह भी पता नहीं चल पाई है। फिलहाल साधु के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।