Big NewsDehradun

दुखद खबर : उत्तराखंड पेयजल निगम के MD का कोरोना से निधन

Breaking uttarakhand news

उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन 400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। और आए दिन 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। मौत के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार की चिंता बढ़ी दी है। अब तक कुल 1458 मरीजों की मौत राज्य में हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 11 और मरीजों की मौत हुई।

वहीं बड़ी दुखद खबर उत्तराखंड के जल निगम से है। जी हां एम्स ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी विपिनचंद्र पुरोहित (57 वर्ष) का बृहस्पतिवार को एम्स ऋषिकेश में कोविड उपचार के दौरान निधन हो गया। कोविड पॉजिटिव एमडी (पेयजल निगम) विपिनचंद्र पुरोहित को बीते 8 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 7 दिसंबर को अपना कोविड परीक्षण कराया था, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर उन्हें 8 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही वे हाइपरटेंशन के साथ साथ टाइप 2 डाइबिटीज से भीग्रसित थे। बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान शाम 7.30 के करीब उनका निधन हो गया।

Back to top button