देहरादून। सचिन तेंदुलकर मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह मसूरी के लिए रवाना हो गए। मंगलवार दोपहर सचिन तेंदुलकर पत्नी समेत जेट एयरवेज के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट से उनका काफिला मसूरी के लिए रवाना हो गाया। सूत्रों ने बताया कि मसूरी जाने से पहले सचिन तेंदुलकर ऋषिकेश भी गए थे। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अक्सर परिवार के साथ छुटि्टयां बिताने के लिए मसूरी स्थित अपने दोस्त संजय नारंग के यहां आते रहते हैं।