Big NewsUttarakhand

कल उत्तराखंड आएंगे सचिन पायलट, हल्द्वानी में करेंगे जनसभा को संबोधित

उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। कुछ ही घंटों बाद उत्तराखंड में प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रचार-प्रसार अपने अंतिम दौर में चल रहा है। इसी बीच कल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड आएंगे और नैनीताल लोकसभा सीट पर हल्द्वानी में जनसभा करेंगे।

कल उत्तराखंड आएंगे सचिन पायलट

लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में अब प्रचार प्रसार का भी अंतिम दौर चल रहा है। कांग्रेस पार्टी की की जाए कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक केंद्रीय नेतृत्व में प्रियंका गांधी ही उत्तराखंड के दौरे पर आई। तो वहीं अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट प्रचार को अंतिम रूप देने के लिए कल उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

हल्द्वानी में करेंगे जनसभा को संबोधित

सचिन पायलट कल नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि सचिन पायलट के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां चल रही है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सचिन पायलट के दौरे से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

Sachin pilot

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button