साबिर पाक के 748 सालाना उर्स के लिए पुलिस ने कसी कमर
पिरान कलियर, संवाददाता- साबिर पाक के 748वे सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर एसएसपी हरिद्वार राजीव स्वरूप ने पुलिस अधिकारियो व कर्मियो की बैठक ली।जिसमे उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ाया।साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी की और से भी लापरवाही पाई गई तो बर्दाश्त नही की जाएगी।
पुलिस की तैयारी-
हज हाऊस में आयोजित बैठक में एसएसपी हरिद्वार ने बतया की कलियर उर्स मेले को 5 जोनो व 18 सेक्टरों में बाटा गया है लगभाग 4 दर्जन पुलिस चौकिया स्थापित की जायेगी ज़ोन का प्रभार सीओ व इस्पेक्टरो को को सौपा गया है। उर्स के दौरान डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता तैराकी दाल मोटर बोट सहित 2 कम्पनी पीएसी भी तैनात रहेगी। इसके आलावा 4 उपाधीक्षक,10 थानाधयक्ष .90 उपनिराक्षक, 30 महिला उपनिराक्षक,130 हैड कान्स्टेबल, 600 कांस्टेबल, 80 महिला कास्टेबल,8 टीएसआई, 30 हैंड कास्टेबल टीपी, 50 कास्टेबल टीपी, बम निरोधक दस्ता, फायर
टेकर, तैराक दल, पीएसी डॉग स्क्वायड, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एक स्पेशल टीम भी तैनात रहेगी।
एसएसपी की हिदायत
- जायरीनों के साथ किसी भी प्रकार की अभृद्ता न करें
- उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर रखी जाए।
- सभी विभागों के अफसरों एवं कर्मचारियों से तालमेल से ही काम करें।
- एसएसपी राजीव स्वरूप ने कहा हे कि जायरीनों की सुरक्षा उनके लिए सर्वापरि है
- पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से अंजाम दे।
- कोई भी पुलिसकर्मी शराब के नशे में या फिर ड्यूटी से नदारद पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
- उठाईगिरों, जेबकतरो, संदिग्धो और चोरो पर नजर रखी जाए ।
- अराजकतत्वों और महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी करने वालो से भी सख्ती से निपटा जाए।
गौरतलब है कि आज से 748 वे उर्स की शुरुआत हो चुकी है। मेहँदी डोरी की रस्म के साथ उर्स की शुरुवात की जाएगी इस उर्स में देश विदेश से जायरीन जियारत के लिए पिरान कलियर पहुँचते है। उम्मीद जताई जा रही है की आने वाली 10 दिसम्बर तक उर्स में काफी संख्या में जायरीन पहुँच सकते है। फ़िलहाल बरेली और मुरादाबाद के जायरीन उर्स पर पहुंचना शुरू हो गए है