International News : रूस ने फिलिस्तीन को दिया अपना समर्थन, अमेरिका पर लगाया आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रूस ने फिलिस्तीन को दिया अपना समर्थन, अमेरिका पर लगाया आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Russia gave its support to Palestine, accused America

इस्राइल और फिलिस्तान के युद्ध के बीच अब रूस ने भी फिलिस्तीन देश को अपना समर्थन दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि स्वतंत्र संप्रभु फिलिस्तीन का निर्माण एक जरूरत है।

स्वतंत्र संप्रभु फिलिस्तीन का निर्माण जरूरी

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्राइल और गाजा का संघर्ष अमेरिका की मध्य पूर्व नीति की असफलता को दिखाता है। इसके साथ ही उन्होनें एक स्वतंत्र संप्रभु फिलिस्तीन के निर्माण को जरूरी बताया है। पुतिन ने आरोप लगाया कि पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीनी लोगों के बुनियादी हितों को ध्यान में नहीं रखा।

अमेरिका की मिडल ईस्ट में राजनीति की विफलता

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यह अमेरिका की मिडल ईस्ट में राजनीति की विफलता का साफ उदाहरण है। उन्होनें कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे को हल करने में एकाधिकार जमाने की कोशिश की थी। लेकिन दुर्भाग्य से वह ऐसा कोई समझौता नहीं खोज सके जो दोनों पक्षों को मंजूर हो। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीनी देश के निर्माण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णयों को लागू करने की जरूरत है।  

Share This Article