काशीपुर, सोनू जैन- देखा गया है कि चुनावों के दौरान अक्सर अवैध शराब के कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। लिहाजा आबकारी विभाग भी अपना अभियान शुरू कर देता है। काशीपुर में मे भी चुनाव आयोग की हिदायत के बाद नजायज शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी विभाग को छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता मिली। काशीपुर के बरखेड़ी, खाई खेड़ी सहित दर्जनों गाँवों में आबकारी विभाग ने तकरीबन 1200 लीटर कच्ची शराब और 10000 लहन को नष्ट करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहीं नहीं मौके से टीम को शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए जिनको विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। आबकारी महकमे के कार्यवाही के दौरान आलम ये था कि अवैध शराब के कारोबारियों ने गाँव के खेतों को भारी-भरकम गड्डो में तब्दील कर रखा था। जिसमें कच्ची शराब के जखीरे को छिपाया गया था।