हरियाणा पुलिस ने ऐसे पुलिस कर्मचारी जिनका वजन ज्यादा है, जो शारीरिक रूप से फिट नहीं है और जिन्हें मोटापे ने घेर लिया है उनके लिए एक नया नियम निकाला है। अब हरियाणा में भारी वजन वाले और पेट निकले अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड के बजाय पुलिस लाइन में तैनात किया जाएगा।
पुलिस लाइन में करेंगे एक्सरसाइज
जानकारी के अनुसार अब जिन पुलिस कर्मचारी या अधिकारी का वजन बढ़ गया है वो व्यायाम और एक्सरसाइज के माध्यम से अपना वजन कम करने के साथ साथ खुद को फिट करेंगे, इसके बाद ही उन्हें फील्ड में तैनाती मिलेगी। इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को लिखित निर्देश जारी किए हैं।
65 हजार से ज्यादा पुलिस जवान मोटापे के शिकार
बता दें कि प्रदेश के कुल 65 हजार से अधिक पुलिस जवानों में से काफी संख्या में मोटापे के शिकार हैं। गृह मंत्री अनिल विज के पास ऐसे काफी मामले सामने आए। उनको देखते हुए ही यह आदेश जारी किए हैं। अनिल विज का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की फिटनेस बहुत आवश्यक है, इसी को देखते हुए यह निर्देश दिए गए है ताकि राज्य को अपराध मुक्त किया जा सके।



